61. केला का तत्सम शब्द हैं?
(A) केलक:
(B) कदली
(C) कदलिक:
(D) कदर्लिक:
उत्तर- (B)
62. 'हल्दी' शब्द का तत्सम है?
(A) हरदी
(B) हरिद्रा
(C) हल्दिका
(D) हरद्रिका
उत्तर- (B)
63. स्रोत के आधार पर शब्द के कितने भेद हैं?
(A) तीन
(B) दो
(C) छः
(D) पाँच
उत्तर- (D)
64. 'चाय' किस भाषा का शब्द हैं?
(A) चीनी
(B) जापानी
(C) अंग्रेजी
(D) फ्रेंच
उत्तर- (A)
65. 'वकील' किस भाषा का शब्द हैं?
(A) फारसी
(B) अरबी
(C) तुर्की
(D) पुर्तगाली
उत्तर- (B)
66. कमल किस प्रकार का शब्द हैं?
(A) रूढ़
(B) यौगिक
(C) योगरूढ़
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
67. निम्न में से कौन-सा शब्द तुर्की भाषा का हैं?
(A) चाय
(B) रिक्शा
(C) कमरा
(D) कैंची
उत्तर- (D)
68. निम्न में से एक तत्सम शब्द छाँटकर बताइए?
(A) अनजान
(B) सच
(C) पत्ता
(D) घोटक
उत्तर- (D)
69. 'स्टेशन' किस भाषा का शब्द हैं?
(A) फ्रेंच
(B) अंग्रेजी
(C) डच
(D)चीनी
उत्तर- (B)
70. निम्न में से कौन-सा शब्द तुर्की भाषा का नहीं हैं?
(A) बन्दूक
(B) बारूद
(C) रिक्शा
(D) लोप
उत्तर-(C)
71. 'तोता' शब्द किस शब्द-भेद का रूप हैं?
(A) देशज
(B) तद्भव
(C) तत्सम
(D) विदेशज
उत्तर-(D)
72. 'रज्जु' शब्द का तद्भव रूप हैं?
(A) रस्सी
(B) राजा
(C) राजपुत्र
(D) रानी
उत्तर- (A)
73. 'शक़्कर' शब्द का तत्सम रूप हैं?
(A) शकट
(B) सूगर
(C) शर्करा
(D) चीनी
उत्तर-(C)
74. निम्न में से कौन-सा शब्द 'फारसी' भाषा का हैं?
(A) लिफाफा
(B) हजम
(C) फिक्र
(D) जिन्दगी
उत्तर-(D)
75. 'साखी' का मूल तत्सम शब्द क्या हैं?
(A) शिक्षा
(B) साक्षी
(C) सखी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)